
PALI SIROHI ONLINE
पाली में ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर अंजुमन सीरतुन्नबी की अहम बैठक सदर हाजी मोहम्मद रफीक साहब गौरी की अध्यक्षता में नाड़ी मोहल्ला स्थित कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में कमेटी के पदाधिकारीयो ने आगमी 4-5 सितम्बर को जुलूस-ए-मोहम्मदी के मार्ग, सजावट, रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, स्वास्थ्य सुविधाओं और शांति-व्यवस्था बनाए रखने से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस बैठक में सदर हाजी रफीक गौरी, सेकेट्री हाजी सईद अंसारी, सैय्यद रमजान सर, शकील अहमद नागौरी, पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज, महबूब खान खिंवाड़ा, इंसाफ सोलंकी, ज़ाकिर गोरी, मकसूद अली चूड़ीगर, जावेद जिलानी, फारूक रंगीला, हाजी इसराइल खत्री, नजीर खान सिंधी, समीर गोरी, आमीन गोरी सहित कमेटी सदस्य मौजूद रहे।