
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार देर रात को नींद की झपकी आने से कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से गंभीर घायल युवक को जोधपुर रेफर किया गय
पुलिस के अनुसार इस हादसे में सुमेरपुर निवासी 28 साल की नाजिया, उसका 32 वर्षीय पति मेहबूब पुत्र अय्यूब मोहम्मद, 52 वर्षीय ससुर अय्यूब खान और बड़े ससुर 60 वर्षीय मोहम्मद इकबाल पुत्र फरीद मोहम्मद घायल हो गए। जिन्हें देर रात करीब एक बजे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर 32 के मेहबूब को जोधपुर रेफर किया गया।
बीमार मेहबूब को डॉक्टर को चेक करवाकर आ रहे थे
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय मेहबूब पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द से परेशान था। ऐसे में मंगलवार को परिजन उसे इलाज के लिए कार से जोधपुर ले गए। डॉक्टर को देखाकर वे वापस मंगलवार रात को सुमेरपुर जा रहे थे। इस दौरान पाली के निकट हाइवे पर उनकी कार ड्राइवर को नींद की झपकी आने से असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बहन की शादी से दूर रही नाजिया
हादसे में घायल 28 वर्षीय नाजिया के चाचा की लड़की का निकाह बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सुमेरपुर में है। लेकिन इस हादसे के चलते खुशी का माहौल कुछ गम में बदल गया।


