
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली 25 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुई आतंकी घटना मे दिवंगत हुए मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित करने व शोक संतप्त परिजनों को एकजुटता दिखाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार पाली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में आज दिनांक 25 अप्रैल शुक्रवार को शाम 7:00 बजे शहीद स्मारक पाली पर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर एवं शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने कहा कि मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए —ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
इस मौके पर पाली विधायक भीमराज भाटी, पीसीसी सदस्य महावीर सिंह सुकरलाई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, वरिष्ठ नेता जब्बरसिंह राजपुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, सुमेरसिंह मनवार, मेहबूब टी, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, अमराराम पटेल, मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़, चेलाराम रारबडा, राजू बंजारा, प्रकाश सांखला, जीवराज चौहान, ओबीसी जिलाध्यक्ष गोविन्द बंजारा, मोहन छापोला, भैराराम गुर्जर, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष लाल मोहम्मद सिंधी, अजीज लीडर, विनोद मोदी, मोहन सिंह राजपुरोहित, दिलीप सिंह रावलवास, सज्जन बी राज, साबिर अशरफी, मासूम अली मेव, शहजाद शेख़, असगर कूरैशी, आमीन अली रंगरेज, मांगुसिह दूदावत, जुगराज चौहान, कृष्णा सांसी, रमेश परिहार, हसन छीपा, सुनील रामावत, सतार पठान, दिनेश दवे, ताराचंद चंदनानी, रामचंद्र बुनकर, लक्ष्मण कच्छवाहा ,राजेंद्र मेघवाल, गोविन्द मेवाड़ा, चिमनलाल वर्मा, लालाराम शर्मा, अशोक कुमार, सुरेश राव, अशोक कुमार कूलदीप, गिरधारी मीणा, चंद्रपाल सिंह राजपुरोहित, रतन चंदेल सहित सैकड़ों कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


