
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के निकट स्थित बूसी गांव के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को पाली पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बूसी पंचायत को यथावत रखने की मांग की। इस दौरान आपत्ति दर्ज करवाते हुए उन्होंने बताया कि बूसी गांव की आबादी 3751 नहीं करीब 8 हजार है। बूसी की राईकों की ढाणी, सोकावा की ढाणी सहित अन्य ढाणियों में सुविधाओं का अभाव है। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई आपत्तियां दर्ज करवाई और बूसी पंचायत को यथावत रखने की बात कही। ज्ञापन सौंपते समय महिपालसिंह, मुकेश कुमार, दिनेश, विकास, विनोद, रूपाराम, उम्मेदसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


