PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में काम पर जा रहे एक 35 साल का युवक बाइक स्लीप होने से हादसे का शिकार हो गया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुटी है।
परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पाली के सुभाष नगर बी निवासी 35 साल का अशोक कुमार पुत्र नारायणलाल बंजारा बुधवार सुबह हमेशा की तरह बाइक लेकर काम पर जा रहा था। मिलगेट के निकट स्थित सुपर मार्केट के पास उसकी बाइक असंतुलित हो गई। हादसे में अशोक के सिर में गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में मृतक के समाज और रिश्तेदार एकत्रित हुए। दीपावली से चंद दिन पहले हादसे में युवक की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे