
PALI SIROHI ONLINE
धनला-सिरियारी थाना क्षेत्र के कोलपुरा (धनला) गांव में रविवार देर रात बाइक स्लिप होने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोलपुरा गांव के बेरा निंबड़िया निवासी वोराराम सीरवी जो रविवार देर रात को मेवी से कोलपुरा आ रहा था, गांव से पहले मगरी के पास बाइक स्लिप होने से गंभीर घायल हो गया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित किया। सूचना पर जोजावर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी माधुराम देवासी ने बताया कि संभवत जानवर आने से बाइक असंतुलित हो गई जिससे हादसा हुआ।


