PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई बांध जल का गेज शाम 8 बजे हुआ 35.00 फीट पार
तखतगढ 1 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में फिर 2 दिन से हल्की बरसात होने के संकेत के साथ सेइ बांध से हो रही पानी की आवक से जवाई के गेज में फिर बढ़ोतरी होने लगी है। जिससे अब जवाई बांध का गेज रविवार शाम 8 बजे तक 35.00 फिट पार हो चूका है।
संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में 2 दिन से हल्की बरसात होने से जवाई बांध के गेज ने फिर बढा है। रविवार शाम 8 बजे 35.00 फीट के साथ 2458.00 एमसीएफटी पानी रिजर्व के साथ पार हो चुका है। सेइ बांध से लगातार आवक जारी है।
वीडियो