
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जोधपुर रोड पर आरटीओ ऑफिस के पास मंगलवार तड़के किसी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बच गया। सदर पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सर्वोदय नगर निवासी 19 वर्षीय विश्वास लक्षकार पुत्र अरविंद कुमार जोधपुर रोड स्थित प्लांट में काम करता था।
नाइट ड्यूटी के बाद मंगलवार तड़के अपने साथी के साथ बाइक लेकर घर की ओर निकला था। पिता पाली की एक टेक्सटाइल्स फैक्ट्री में सेल्समैन हैं, जो कोलकाता गए हुए थे। वे मंगलवार दोपहर बाद पाली पहुंचे। शाम को अंतिम संस्कार किया गया।


