
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में अच्छी बरसात होने से फुलाद सहित 17 बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज भी रविवार शाम को 30.30 फीट तक पहुंच गया। हेमावास बांध का गेज भी 26 फीट से ज्यादा हो गया।
पाली में रविवार को बारिश नहीं हुई है, हालांकि कुछ एक इलाकों में बूंदाबांदी जरूर हुई है। जिले के 17 बांध लबालब होने से किसानों में भी खुशी की लहर है।
ये बांध हुए ओवरफ्लो
पाली जिले में फुलाद, बाणियावास, गलदेरा, चाणोद, वायद, सिनार, गिरोलिया, रायपुर-लूणी, काणा, राजपुरा, सेली की नाल, लाटाड़ा, सादड़ी, मालपुरिया कानावास, कंटालिया, जोगड़ावास प्रथम और द्वितीय बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। फुलाद बांध के ओवरफ्लो होने पर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है।


