
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
शांति समिति की बैठक आयोजित, देश व स्वंय की सुरक्षा करें , सभी सिविल सोलजर है सभी मिलकर रहे – कलक्टर, माक ड्रिल व ब्लैक आउट की जानकारी दी
पाली, 7 मई। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला शांति समिति व जिले के प्रबुद्ध नागरिको की बैठक ली और उन्हे विभिन्न प्रकार की जानकारी दी व चर्चा सुझाव के बारे में जाना ।
बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने आज भारत पाक के मध्य सीमाओं पर चल रही गतिविधियों के संबध यदि कोई विपरीत व आपात स्थिति से बचाव के लिये किये जाने वाली माक ड्रिल व ब्लैकआउट के दौरान आम नागरिको के बचाव के तरीके व उन्हें किस प्रकार तैयार रहना है व उसके बारे लघु फिल्म आदि की जानकारी दी।
जिला कलक्टर मंत्री ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिये सभी को इस समय एकजुट रहना होगा व देश की सुरक्षा व खुद की सुरक्षा करनी है उन्होंने कहा कि हम सभी अभी सिविल सोलजर है हमे उस तरीके से जागरूक रहना होगा।
उन्होंने बैठक में मॉक ड्रिल के बारे में बताया कि इसमें सभी संबधित विभाग , नागरिक सुरक्षा , फायर बिग्रेड , मेडिकल व अन्य सभी आवश्यक विभाग इसे लेकर अपनी तैयारियों को परखेंगे। इसमें ऐयर अटैक की परिस्थति मानते हुये माक ड्रिल की जायेगी जिसके लिये 3 बजकर 55 मिनिट पर सायरन बजेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इसके बाद रात्रि लगभग 10 बजे के बाद टेनटेटिव समय ब्लैकआउट किया जायेगा जिसमें बिजली के सभी उपकरण , इनवर्टर आदि सभी को बंद आमजन द्वारा वोलियन्ट्री रूप से किये जाने के लिये अपील की जिला कलक्टर ने बताया कि ये ब्लैकआउट पूरे जिले में होगा। साथ उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति हो तो इसकी जानकारी प्रशासन को देवें और अफवाहों पर ध्यान ना दे।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने कहा कि देश की एकता अखंडता व सुरक्षा के लिये हम सभी को सजग व सतर्क रहना है और सरकार के निर्दैशों की पालना करनी है। इस समय हम सभी को एकजुट रहना है और सोशल मीडीया पर अफवाहों या गलत बातों पर ध्यान ना देंवे।
साथ ही पुलिस प्रशासन , नागरिक सुरक्षा विभाग सभी का सहयोग करे।
बैठक में इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह ,प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव , एएसपी विपिन चन्द्र , सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी , उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत , नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज व अन्य सभी संबधी विभाग के अधिकारी , पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, सदस्य बाबूसिंह राजपुरोहित , कन्हैयालाल , हकीम भाई , हरीश शर्मा , त्रिभुवन सिंह , एडवोकेट शाबिर खान , रफीक गौरी , राजू सिंह , मांगीलाल पटैल , कृष्ण कुमार ,मेहबूब टी आदि मौजूद रहे


