
PALI SIROHI ONLINE
चौपड़ा । शिवपुरा क्षेत्र के जाडन गांव में 60 से 70 वर्ष के तीन वृद्ध लोगों को 152 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपी समाज के गणमान्य हैं, जो बच्चों-युवाओं को नशा नहीं करने की नसीहत भी देते रहे हैं। मंदिर की प्रसादी कार्यक्रम में आए लोगों को खुद अफीम की मनुहार कर रहे थे।
अब पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर अफीम सप्लाई करने वाले तस्कर का पता लगाने में जुटी है।
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि ऑपरेशन सपोलिया के तहत शिवपुरा एसएचओ उर्जाराम को मुखबिर से इनपुट मिला कि जाडन गांव में देवासियों की ढाणी में रविवार को एक मंदिर पर प्रसादी कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग अफीम की मनुहार व सेवन कर रहे हैं। टीम ने जाडन गांव में किरताराम देवासी के घर पर दबिश दी, जहां टीन शेड के नीचे बैठे अफीम का सेवन कर रहे थे।
किरताराम व उसके साथी 70 वर्षीय गोकलराम और 60 साल के जांवताराम ने वहां लोहे के बक्से के ऊपर बिस्तरों में अफीम की थैली छिपा दी। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर पूछताछ की तो कहा-वे लोग घर पर आए मेहमानों की मनुहार के लिए अफीम लेकर आए।


