PALI SIROHI ONLINE
पाली।गरबा महोत्सव में हिस्सा लेकर मौसी को घर छोड़कर वापस आ रहे 18 साल के एक युवक को बीच रास्ते तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक से उछल कर डिवाइडर से टकरा गया। सिर फटने से उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
औद्योगिक थानाप्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शहर के नागा बाबा बगेची के पास मंथन तिराहे पर शनिवार रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पुराना बस स्टैंड वाल्मीकि बस्ती निवासी 18 साल के राहुल कंडारा पुत्र करण कंडारा को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल देर रात को लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई शुरू की।