PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित चार लोग घायल हो गए। सभी को बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार पाली के इन्द्रा कॉलोनी रोड पर रहने वाले पाली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष 44 साल के प्रकाश चौधरी पुत्र मांगीलाल चौधरी अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर यूपी हाल पाली निवासी 20 साल के मुरारी पुत्र रमेश, झारखंड हाल पाली निवासी 26 साल के अनिल पुत्र सकलदेव और बाड़मेर हाल पाली निवासी 45 साल के हमीराराम पुत्र झुंझारराम को साथ फैक्ट्री के काम से गए थे।
घायलों ने बताया- लौटते वक्त हाईवे पर मंडिया बाइपास पर ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हम चारों घायल हो गए।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर भेराराम गुर्जर, भंवर चौधरी, नारायण चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और परिचित बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
वीडियो