
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि महानिरीक्षक महोदय जोधपुर रेंज जोधपुर विकास कुमार आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम हेतु अभियान के तहत पाली शहर में बढ रही मोटरसाईकल चोरी की वारदातो की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमानों की धरपकड़ हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्ग निर्देशन में व उषा यादव आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस वृत पाली शहर व थानाधिकारी भंवरलाल उनि पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. मानसिंह सउनि पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली
2 श्रवण कुमार कानि 2027 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली
3. सुरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली
घटना का विवरण :- रामलाल पुत्र मोहनलाल जाति बंजारा उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष नगर बी भटवाडा पाली पी.एस. औ. क्षेत्र पाली ने उप. थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे भाई प्रकाश कुमार के नाम से खरीदशुदा एक मोटरसाईकिल हिरो एच एफ डिलक्स आर.जे. 22 एस एस 3129 हैं जो मैं चलाता हू। दिनांक 20.04.2025 को मैं उक्त मोटरसाईकिल लेकर मेरे चाय के केबिन से चाय देने दिव्यांशी लाईब्रेरी जे.सी.बी वाली गली में करीब 11.00 ए एम पर आया था। मैं चाय देकर करीब 15 मिनट बाद वापस आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहा नहीं मिली। मेरी मोटरसाईकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये हैं। मेरी मोटरसाईकिल के चैसिस नम्बर MBLHA11EVD9H00903 व इंजन नम्बर HA11EFD9H15922 हैं। जिस पर थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली पर मु० नं० 64 दिनांक 24.04.2025 धारा 303 (2) बी एन एस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। पाली शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातो को देखते हुए गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किया जाकर घटना में संदिग्ध की पहचान कर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली की टीम द्वारा कड़ी मेहनत से अभियुक्तगण प्रमोद पंवार, रामकिशोर व विक्रमसिंह को गिरफतार किया जाकर मुकदमा में मतलुब मोटरसाईकल नम्बर आर.जे. 22 एस एस 3129 को बरामद कि तथा 02 अन्य मोटर साईकिलें बरामद की जो सोजतसिटी मोडभटा के पास से व रेलवे स्टेशन पाली से चोरी करना बताया है :-
कं सं 02 व 03 मोटरसाईकिलों को धारा 106 बी० एन० एस० एस० में अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण आले दर्जे के वाहन चोर हैं। अभियुक्तगण प्रमोद पंवार, रामकिशोर व विक्रमसिंह से पुछताछ जारी है।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण :-
01. प्रमोद पंवार पुत्र दिलीप पंवार उम्र 24 वर्ष पेशा कार मैकेनिक निवासी नुन्दरी महिन्द्रा तान ब्यावर थाना सदर ब्यावर जिला ब्यावर हाल निवास महाराणा प्रताप चौराहा पाली थाना औधोगिक क्षेत्र पाली,
02. रामकिशोर पुत्र मांगीलाल उम्र 27 साल निवासी गोटन पीएस गोटन जिला नागौर हाल मातेश्वरी नगर पाली पीएस टीपी नगर पाली,
03. विक्रमसिह पुत्र दलपतसिह उम्र 28 साल पैशा मिस्त्री निवासी 29 सिपाहियो का बास पाली पीएस कोतवाली पाली हाल राजेन्द्र नगर पाली पीएस औ. क्षेत्र पाली


