PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर में बड़गांव के रिहायशी इलाके में गुरुवार रात लेपर्ड नजर आया। लेपर्ड नजर आने के बाद से आस-पास के लोगों में डर है। मामला श्री कॉम्पलेक्स कॉलोनी का है। यहां लोगों को रात के समय कुत्तों के भौंकने की तेज आवाज सुनाई दी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर लेपर्ड का पता चला।
लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और लेपर्ड को पकड़ने के मांग की। बड़गांव से 6 से 8 किमी दूर आस-पास जंगल है। ऐसे में वहां लेपर्ड का अक्सर मूवमेंट रहता है। श्री कॉम्पलेक्स कॉलोनी जैसे आबादी इलाके में लेपर्ड पहली बार नजर आया है।
बीते दिनों में बड़गांव के आस-पास गांव में लेपर्ड व मवेशियों का ग्रामीणों पर हमले की घटना सामने आ चुकी है। बता दें, इससे 5 दिन पहले कल्याणपुर कस्बे में और बलीचा इलाके में भी लेपर्ड नजर आया था।