
PALI SIROHI ONLINE
पादरला ग्राम में बंद मकान के ताले तोड़ चोरी कि वारदात को अंजाम दिया
सेवाडी। बाली उपखंड के पादरला गाँव में सोमवार देर रात्रि को बंद मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार देर रात्रि को ग्राम पंचायत पादरला के फुलाराम पुत्र पुराराम प्रजापत के मकान का ताल तोड़कर चोरो ने सोने चांदी के आभूषण चुराए। चोरो ने चोरी कि वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसियों के मकानों कि चिटकनी लगाकर चोरी की। फुलाराम फ़िलहाल मुंबई में मजदूरी करता है। उसने बताया कि घर में उसकी माँ व उसके सोने चांदी के आभूषण पड़े थे। घर आकर ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है। मौके पर पुलिस चोकी सेवाडी से प्रवीण सिंह ने पहुच कर जानकारी ली।