
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर-जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,पादरली से सुमेरपुर कृषि उपज मंडी में फसल बेचने के लिए जा रहा ट्रैक्टर असंतुलित होकर खाई में गिरा, बड़ा हादशा टला
तखतगढ 14 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) जाको राखे साइयां मार सके ना कोई एसी ही कहावत सोमवार सुबह चरितार्थ होती नजर आई की सोमवार सुबह पादरली से सुमेरपुर कृषि उपज मंडी में फसल बेचने के लिए जा रहा ट्रैक्टर स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाते ही असंतुलित होकर खाई में जा गिरा हादसे मे चालक बाल बाल बच गया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया गया कि सोमवार सुबह पादरली निवासी भरत पुरी पुत्र मगन पुरी गोस्वामी का ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भर कर कृषि मंडी सुमेरपुर जा रहे थे। दरमियांन रास्ते में बलाना खिवांदी मार्ग पर जवाई के बिटिया नहर के पास स्पीड ब्रेकर के कारण ट्रैक्टर के ब्रेक लगाते ही ट्रैक्टर का संतुलन बिगडने से खाई में गिरकर लटक गया।और गेहूं से भरी ट्रॉली दीवार की वजह से अटक गई।जिस से ट्रॉली में मात्र दो या तीन बोरिया ही बिखर गई। जिस से किसी प्रकार का नुकसान या अनहोनी घटना नहीं होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाद राहगीरों की मदद से जेसीबी मशीन द्वारा ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया


