
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए।
आपरेशन सिंदूर को लेकर पाली सांसद पीपी चौधरीं ने लिखा न्याय हुआ !
जो आकांक्षा जन-मन में थी, उसे भारत ने आज साकार कर दिखाया है। यह संभव हुआ है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अटल नेतृत्व में। ‘ऑपरेशन सिंधूर’ राष्ट्र की अस्मिता, वीरता और न्याय की पुनर्प्रतिष्ठा का घोष है।
यह न्याय का उद्दोष है, वीरता की विजय है। भारत माता के सपूतों का हृदय से अभिनंदन !
आपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी नेता पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा जय हिंद ! मुजे भारत के वीर बहादुर सैनिकों पर गर्व है आतंकवाद का बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना के वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर को सार्थक बनाते हुए आतंकीयो के कैम्पो को नष्ट किये सल्यूट भारतीय सेना, जय हिंद की सेना ! भारत माता की जय !
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मार्क डील व ब्लैक आउट को लेकर आम जन को अपील करते हुए कहां की 7 मई 2025 देश करेगा मार्क डील यह मार्क डील राष्ट्र हित के लिए है आप भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले अधिकारियों द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मार्क डील व ब्लैक आउट का सभी पालन करते हुए देश हित में सहयोग करें क्योंकि यह मार्क डील व ब्लैक आउट देश के सम्मान के लिए है आतंक के सर्वनाश के लिए हैं निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला लेने के लिए है नए भारत की ताकत दिखाने के साथ आम जनता सुरक्षित रहे को लेकर आप भी सुरक्षा के लिए आगे आए और स्वयं सेवक के रूप में भाग ले गृह मंत्रालय msa ने सभी राज्यों को 7 मई को मार्क डील आयोजित करने का निर्देश दिया है जिसका एकमात्र उद्देश्य नागरिक सुरक्षा प्रणाली की तैयारी और दक्षता का परीक्षण करना है जिसमें आमजन की भागीदारी सहयोग महत्वपूर्ण है
ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।


