
PALI SIROHI ONLINE
नोवी मे गंगा मैया प्रसादी कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, 42 साल बाद हुआ आयोजन ,भजन संध्या का उठाया लुत्फ़,गांव
तखतगढ 28 माचॅ;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के नोवी गांव में गोमतीवाल ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में गंगा मैया प्रसादी कार्यक्रम आयोजित हुआ। 42 साल बाद हुआ आयोजन को लेकर जन सैलाब उमड़ पडा। रूपपुरी महाराज वोवेश्वर मंठ व देव ऋषि महाराज बर के सानिध्य में आयोजित गंगा मैया प्रसादी कार्यक्रम में नोवी गांव समेत 18 गांव के समाज बंधुओ ने परिवार समेत भाग लिया,इस दौरान शुक्रवार को नगर में विशाल महिलाओं द्वारा सीर पर कलश लिए और गंगा मैया प्रकट होती कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में समाज की महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। युवक-युवतियां ने गंगा मैया की जयकारे लगाते रहे। इससे पूर्व महिलाओं द्वारा जवाई नदी स्थित कुओं से कलश में जल भरकर नारियल की ज्योत के साथ यात्रा शुरू हुई। जो अंबा शंकर गलबाजी फोगा घर तक पहुंची,और पूर्व संध्या पर आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थानी जाने माने भजन कलाकार शंकर भारती मोइवाड़ा ने गंगा मैया के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, गुरु महिमा सहित अन्य कई भजनो की प्रस्तुतियां देखकर श्रद्धालुओं को भौर तक मोहित कर रखा था। इस दरमियान भक्तों ने भी नाचने का लुफ्त उठाया



