
PALI SIROHI ONLINE
गिरीश व्यास बेडा
बाली। बेडा में रेला गाँव में जलापूर्ति संकट को लेकर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार फ़तेह सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत कनेक्शन के लिए 2500 रुपये जमा करने के बावजूद उन्हें पानी की आपूर्ति नहीं मिल रही है। उन्हें खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और टैंकरों से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण महिलाओं ने भी समस्या की निजात के लिए प्रार्थना की है कि पानी की कमी के चलते उन्हें रिश्तेदारों के सामने अपमानित महसूस होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए भी पानी की कमी से काफी संकट से गुजरना पड़ रहा है।


