
PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलिई
मारवाड़ जंक्शन की नातिन नेहा मीना होगी प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित
वर्तमान में झाबुआ जिले में नियुक्त है, कलेक्टर नेहा मीना महामहिम राष्ट्रपति द्वारा लगातार दो बार हो चुकी है सम्मानित मारवाड़ के चिमनसिंह, कृष्णा देवी की नातिन है नेहा मीना नाना नानी के परिवार से मिले संस्कारों को माना अवार्ड का हकदार

मारवाड़ जंक्शन। मारवाड़ क्षेत्र के मारवाड़ जंक्शन कस्बे में चिमनसिंह, कृष्णा देवी मीणा के परिवार में जन्म लेने वाली डॉ शकुंतला मीणा की सबसे बड़ी सुपुत्री नेहा मीना को 21 अप्रैल 2025 को भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेहा मीना द्वारा बेहतरीन लोक प्रशासन का नेतृत्व करने पर नई दिल्ली में विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा। नेहा मीना के मामा जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप के मुख्य प्रबंधक देवेन्द्रसिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहा मीना जो कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले में जिला कलेक्टर पद पर नियुक्त हैं। पूर्व में नीमच की अपर जिला कलेक्टर पद पर रहते हुए नेहा मीना को भू अभिलेख व राजस्व में बेहतर कार्य करने पर भूमि सम्मान का अवार्ड महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा 18 जुलाई 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मध्य प्रदेश के झाबुआ कलेक्टर पद पर भी बेहतरीन पर्यावरण को बढ़ावा दिए जाने एवं मतदान कार्यक्रम में बेहतरीन भूमिका निभाने पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा वर्ष 2025 में नेहा मीना को राष्ट्रपति अवार्ड दिया गया था ।
लगातार दो बार राष्ट्रपति अवार्ड मिलने के बाद वर्तमान में भी झाबुआ कलेक्टर पद पर नियुक्त रहते हुए बेहतरीन लोक प्रशासन को लेकर भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेहा मीना को 21 अप्रैल को विज्ञान भवन नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। नेहा मीना को अवार्ड दिए जाने की घोषणा होने पर मारवाड़ क्षेत्र में हर्ष की लहर छा गई हैं । इधर नेहा मीना का कहना है कि मेरी मम्मी डॉ शकुंतला मीना (सेवानिवृत्त प्राचार्या ,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय) एवं पिता
रामसिंह मीना ( सेवानिवृत्त वरिष्ठ बैंक अधिकारी) एवं मारवाड़ जंक्शन में मेरा जन्म होने के बाद से मेरे नाना चिमनसिंह मीना, नानी कृष्णा देवी मीना, मौसी डॉ यशोदा मीना , सरस्वती मीना , मामा लक्ष्मणसिंह मीना , घनश्यामसिंह मीना , त्रिलोक सिंह मीना ,देवेंद्रसिंह मीना, दिनेशसिंह मीना द्वारा दिए गए संस्कारों की अहम भूमिका रही हैं । नेहा मीना की छोटी बहन डा निधि मीना आंध्र प्रदेश में एडिशनल कलेक्टर के पद पर नियुक्त है, छोटा भाई तेजस्वी मीना नई दिल्ली में इंकम टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। मारवाड़ क्षेत्र से 36 कौम के प्रबुद्धजनों में हर्ष की लहर छा गई हैं।
फोटो,नेहा मीणा


