
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शनिवार की सुबह एसी में शार्ट सर्किट होने से एक बेकरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाते तब तक शॉप का काफी हिस्सा और उसमें रखा सामान, मशीनरी जल चुकी थी। इस हादसे में शॉप संचालक को लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
घटना पाली जिले के सुमेरपुर के जवाई बांध रोड पर बिजली बोर्ड के ऑफिस के सामने स्थित बाबा ब्रेकर्स में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुबह करीब आठ बजे शॉप में लगे एसी में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे आग लगी गई। दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने दुकान मालिक को कॉल किया। सूचना पर सुमेरपुर और शिवगंज से दो दमकल लेकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग तेज हो चुकी थी। दोनों दमकलों ने दो-दो फेरे किए। आग से दुकान का एसी, फ्रीज, आइस्क्रीम सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने में फायरमैन भंवर देवासी, संदीप कुमार, राहुल मारू, नरेंद्र कुमार आदि जुटे रहे


