
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
नाना से वीरमपुरा नदी पर पुल का हुआ निर्माण, विधायक ने किया उद्घघाटन,2 करोड़ 45 लाख की लगी लागत
बाली। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने नाना से वीरमपुरा पुल का किया उद्धघाटन पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध को सर्वाधिक पेयजल सप्लाई करने वाली नाना से वीरामपुरा नदी पर दो करोड़ 45 लाख की लागत से पुल बनकर तैयार हुआ
इसका उद्घाटन बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने विधिवत फीता काटकर किया गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से ग्रामीण ईस पुल के निर्माण को लेकर मांग करते आ रहे थे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से यह पुल स्वीकृत हुआ वह अब इस वर्षा ऋतु में बारिश के बहते पानी के चलते ग्रामीणों के आवागमन में नदी बाधक नहीं बनेगी वह बहता पानी के ऊपर पुल निर्माण होने से ग्रामीण वाहन चालक आसानी से सफर कर सकते हैं
इस दौरान भन्दर सरपंच कपूरा राम मेघवाल प्रदेश ओबीसी भाजपा पदाधिकारी मोहन देवासी नाना मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा अधिशासी अभियंता सवाई सिंह व कनिष्ठ अभियंता जगमाल सिंह नरपत सिंह चौहान नाथू सिंह वीरमपुरा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे




