
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। उपखण्ड के नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा डाइवर बन गए हैं। यह सुनकर आपको अटपटा लगेगा, लेकिन यह सच है। नाना में थाणे में हेड कास्टेबल श्रवण कुमार की सराहनीय पुलिस सेवा से रिटायरमेंट होने थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा सहित विभिन्न पुलिस जवानों ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत कर विदाई दी इस दौरान हेड कास्टेबल श्रवण कुमार के परिजन रिश्तेदार भी गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए रवाना हुए तो इसी दरम्यान थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा खुद गाड़ी चलाकर श्रवण कुमार को साथ मे बेठा कर सुमेरपूर घर तक छोड़ने गए इस आत्मीय सम्मान को देख सेवानिवत्त हेडकास्टेबल श्रवण कुमार और उनका परिवार खुशी से भावुक नजर आये।
गाड़ी में पीछे पुलिस जवान भी बैठे थे। थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावनाओं से भरा क्षण है। श्रवण कुमार बतौर हेड कास्टेबल दिन-रात उनके साथ रहे हैं। इस दौरान उन्हें उनकी कभी कोई शिकायत नहीं मिली। आज मैं स्वयं चालक बनकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, श्रवण कुमार ने कहा कि उसे यकीन नहीं हो रहा है कि सेवानिवृत्त होने पर इतना बड़ा सम्मान मिलेगा कि थानाधिकारी खुद ड्राइविंग कर उन्हें घर छोडने जाएंगे। यह पहल उसकी जिंदगी का सबसे यादगार क्षण है।


