PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर नाना पुलिस थाना चामुंडेरी अंडर ब्रिज के समीप पूर्व सरपंच चीमन सिंह मीणा के निवास के करीब एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में सड़क पर काम आने वाला रोलर लेकर ट्रैक्टर जा रहा था कि रोलर की बैटरी में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लगी आग की सूचना मिलते ही नाना थाना कांस्टेबल गुलाबचंद पूर्व सरपंच चिमन सिंह मीणा सहित विभिन्न रहागीरों व वाहन चालकों ने मदद कर आग पर काबू पाया गनीमत अच्छी रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
गौरतलब है कि टेक्टर आबुरोड के ठेकेदार नरेश भाई अग्रवाल का बताया जा रहा है जो ए श्रेणी के ठेकेदारों में सुमार है उनके कार्य कही जगह चलते है।

