
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी व चिमनपुरा के समीप डूंगर जी भागल में एक शाम श्री शूरवीर मियाजी धगल एवं श्री बालू जी धंसा के नाम महाप्रक्षादी का आयोजन हुआ वही शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा समाज सेवी झनक भान सिंह राठौड़ ने बताया कि भोपाजी कनाराम व कोतवाल फ़गलू राम व भोपाजी हरजी रामजी कोतवाल बग्गाराम जी फ़गलू राम जी करना राम जी के आशीर्वाद से कार्यक्रम विशाल आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में लुंदाड़ा सरपंच जवारा राम मीणा लालपुरा सरपंच प्रतिनिधि कपूराराम मीणा सहित देवासी समाज के पंच प्रमुखो का भी हुआ भव्य स्वागत इस कार्यक्रम की विशाल व्यवस्था को देवासी समाज के युवाओं ने सफलतापूर्व साकार किया





