
PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरीं बिजोवा
पाली। पुलिस थाना रानी व नाडोल चौकी के दूरभाष कि सूचना पर नाडोल के पास सावलता में अचानक अज्ञात कारणों से मांगीलाल, विरमराम सिरवी, ताराचंद, वर्धाराम सिरवी, मानाराम, खरता राम सिरवी के तीनों खेत में अज्ञात कारणों से लगीं आग को रानी पालिका अग्निशमन वाहन द्वारा करीबन 8 घंटे तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया आग से अंग्रेजी बबूल लकड़ियां कांटों कि बांड पशुओं का चारा जलकर नष्ट हुआ, पास ही रहवासियों मकानों को बचाया गया । इस दौरान पुलिस जाब्ते के अलावा अग्निशमन वाहन के साथ फायर स्टाफ ग्रामीण सहयोग करने के लिए मौजूद रहै।


