
PALI SIROHI ONLINE
मुंबई बोरीवली मे श्री बाबा रामदेवजी की ध्वजा चढ़ाई
आज 01-09-2025 सोमवार नेजा नवमी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 वर्षो से मुंबई बोरीवली मे श्री राजस्थान सेवा मण्डल के द्वारा राजस्थान के लोकदेवता श्री बाबा रामदेवजी की नेजा नवमी (ध्वजा नवमी ) को बोरीवली-पूर्व मुंबई मे श्री बाबा रामदेवजी जूनी धाम श्री गोरक्षधाम मे ध्वजा चढ़ाई उत्सव रखा गया इसमें पहली ध्वजा जूनी धाम श्री गोरक्षधाम मे चढ़ाई एवं दूसरी ध्वजा श्री बाबा रामदेवजी मंदिर कार्टर रोड न. 8बोरीवली मे गाजे बाजे के साथ बाबा रामदेवजी के जयकारो के साथ ध्वजा चढ़ाई ये समारोह महंत हरीनाथजी एवं हमारे मार्ग दर्शक योगी मस्तीनाथजी के आशीर्वाद से योगी रूद्र नाथजी महाराज महावीर नाथजी के तत्त्वाधान मे सम्पन हुआ इसमें कानाराम माली, किरणसिंह राजपुरोहित मदनलालजी सोनी समदरसिंह देवडा कन्हैयालाल मेवाड़ा रमेशकुमार मेवाड़ा लालाराम कुमावत किशनसिंह राजपूत मनोहरलाल प्रजापत पाबूसिंहजी सोलंकी वरदाराम चौधरी राजू भाई लौहार बहादुरसिंह राठौड़ एवं समस्त राजस्थान सेवामण्डल के सभी सदस्य एवं महिला मंडली की उपस्थिति रही
जय बाबा री जय बाबा री सा 🙏🙏


