
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में राजपूत समाज आबूराज क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आगाज हो गया है। यह टूर्नामेंट 1 से 4 अप्रैल तक चलेगा। इसमें सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। इनमें भाजपा आबू पिंडवाड़ा के समाराम गरासिया, कांग्रेस विधायक रतन देवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी और जिला उपाध्यक्ष गीता अग्रवाल प्रमुख थे। साथ ही राजपूत समाज के अध्यक्ष देवी सिंह देवल भी मौजूद रहे।
पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहले मैच में झाडोली ने किरोड़ी ध्वज अनादरा को 50 रनों से हराया। झाडोली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 114 रन बनाए। जवाब में अनादरा की टीम 64 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरे मैच में ढूंढाई ने मांचगांव को 9 विकेट से हराया। मांचगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए। ढूंढाई ने 7 ओवर में ही 54 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। दिन का आखिरी मैच आबूराज और राजपूत युवा संगठन के बीच खेला जा रहा था।


