
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू | माउंट आबू के तोरणा ढूंढाई
स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश – प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। नर्सरी से लेकर 7वीं कक्षा तक के लिए आवेदन 7 – मई से स्वीकार किए जाएंगे। संस्था प्रधान वीणा राणा के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया का – पूरा कार्यक्रम तय कर दिया है। विद्यालय 16 जून को आवेदन सूची और रिक्त सीटों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेगा। प्रवेश के लिए 17 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। –


