
PALI SIROHI ONLINE
बाली। ग्राम पंचायत मिरगेश्वर में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रशासक छैल सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरम की विशेष बैठक रखी गई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना , फार्मर ID, खाद्य सुरक्षा केंद्र और राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी व सभी से अनुरोध किया कि अपने अपने वार्ड में डोर टू डोर जाकर प्रसार कर योजनाओ का लाभ जनता को मिले विशेष प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिक से अधिक नाम जोड़े ताकि गरीब जनता को इसका लाभ मिले बैठक में ग्राम विकास अधिकारी अमित मोबारसा, पटवारी विकास मीणा, कर्षि पर्यवेक्षक संजय सिंह राजपुरोहित, उप सरपंच गोमाराम चौधरी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या सांदू,सुखिया कुमारी,संपूर्णा श्री माली,ग्राम साथिन विमला कुमारी,आशा सहयोगनी लीला देवी ,सहायका मंजू,मैना कवर वार्ड पंच अरविंद सिंह सांदू, प्रवीण कुमार घाची,यशपाल मेघवाल,शंकर लाल मेघवाल,इंद्रा चौधरी,मांगली देवी,अनिता मेघवाल ओर दीपसिंह चौहान, मूलाराम घाची,दुदाराम प्रजापत आदि मौजूद थे




