
PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट दौड़ने वाली रेल बस पहुंची मारवाड़ जंक्शन जय श्री कृष्णा हेल्पलाईन ग्रुप के प्रयास रंग लाए सर्वप्रथम रेल बस का होगा ट्रायल
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
मारवाड़ जंक्शन। विगत लंबे समय के इंतजार के बाद जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप द्वारा कई वर्षों से की जा रही मांग के बाद गुरुवार को रेल बस अजमेर से मारवाड़ जंक्शन पहुंच गई हैं । हेल्पलाईन ग्रुप के मुख्य प्रबंधक देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के अनुसार सर्वप्रथम इस रेल बस का ट्रायल मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट की और किया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद इस रेल बस को मीटरगेज की पटरियों पर संचालित किया जाएगा। इस रेल बस का किराया सामान्य दर के अनुसार कम किराए के रूप में यात्री से लिया जाएगा। हालांकि यह रेल बस वातानुकूलित नहीं है परंतु फिर भी इस रेल बस के संचालन होने से मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट के बीच आने वाले रेलवे स्टेशनो पर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। यदि यात्री संख्या अधिक हुई और आवागमन अधिक रहा तो इस रेल बस को रोजाना के रूप में अनेक बार संचालित किया जा सकेगा। यदि यह रेल बस सफल रहती है तो मेवाड़ की ओर जाने वाले रेलयात्रियों को इस रेलवे ट्रैक से इस रूट के सभी स्टेशनों से जुड़े हाईवे रोड का लाभ मेवाड़ की ओर जाने के लिए आसानी से मिल सकेगा। वर्तमान में मारवाड़ मावली
ब्रॉडगेज लाईन को भी डिस्कनेक्ट कर दिया गया है इसलिए हाईवे सड़कों का लाभ ही मेवाड़ की ओर जाने के मार्गो से मिल सकेगा। देवेंद्रसिंह मीणा ने मांग की है कि मारवाड़ जंक्शन स्टेशन से कामलीघाट तक के बीच आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर इसका ठहराव किया जाए। जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव , उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ,अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा का आभार व्यक्त किया है।
फोटो,संलग्न