
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान थ्रोबॉल एसोसियन जयपुर कि बैठक आयोजित पाली जिले का प्रतिनिधित्व भावना माली व घाणेराव निवासी भावनासिंह पुत्री अमर सिंह पंवार घाणेराव ने किया
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
जयपुर। राजस्थान थ्रोबॉल एसोसियन जयपुर के साथ जयपुर में एसोशियन के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ बैठक हुई जिसमें प्रदेश में खेलों में बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने व पाली जिला मुख्यालय पर थ्रोबॉल एसोशियन का गठन करने व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया l इस दौरान प्रदेश स्तरीय इस बैठक में पाली जिले का प्रतिनिधित्व भावना माली व घाणेराव निवासी भावनासिंह पुत्री अमर सिंह पंवार घाणेराव ने किया है l
फोटो संलग्न


