PALI SIROHI ONLINE
लालगंज -प्रतापगढ़ के लालगंज में रेप पीड़ित किशोरी का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार भोर गांव पहुंचा। इस दौरान परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बवाल की आशंका को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ आरोपी को कड़ी सजा दिलाने जाने की मांग की है।
लीलापुर थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी बीते छह अक्टूबर को बाजरे के खेत में मणरासन्न अवस्था में मिली थी। गंभीर हालत में उसका इलाज प्रयागराज में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम सविता ने दम तोड़ दिया। प्रयागराज में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार भोर किशोरी का शव देवली गांव लाया गया।
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इस दौरान किशोरी के परिजन व ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इसकी भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग
सीओ लालगंज ने परिजनों से शव का अंतिम संस्कार करने की बाबत बातचीत की। इस दौरान मृतका के पिता राम दुलार बहेलिया ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
पीड़ित परिवार को धमकाया
वहीं पीड़ित परिजनों का आरोप है कि बेटी के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी के घरवालों ने परिवार को धमकाया है। शुक्रवार को पीड़ित ने लीलापुर थानाध्यक्ष को तहरीर देकर बताया कि घटना के बाद से आरोपी के माता-पिता व रिश्तेदार घर आकर मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहे हैं। इतना ही नहीं मुकदमा वापस न लेने पर पूरे परिवार को खत्म करने की भी धमकी दी है