
PALI SIROHI ONLINE
कुमटिया में आयोजित शिविर में ग्रामीण हुए लाभान्वित
बाली। कुमटीया ग्राम पंचायत में पंडित दिनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाडा के अन्तर्गत शिविर का आयोजन प्रभारी विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के सानिध्य मे शिविर का आयोजन किया गया, शिविर मे लाभार्थियो की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग के 06 प्रकरण विद्युत विभाग 02, जलदाय विभाग 02 के परिवाद प्राप्त हुए । शिविर प्रभारी विकास आधिकारी भोपाल सिंह जोधा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली सैयद सरपंच कुसाराम गरासिया, उप सरपंच करन सिंह चौहान,ग्राम विकास अधिकारी हितेश बामणिया, सह्ययक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल व वार्ड पंच, ग्रामीण उपस्थित रहे।