
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड किवरली में चाकू मार युवक को घायल कर मोबाइल लूट लिया। सदर थाना क्षेत्र के किवरली पुलिया के पास युवक को चाकू मार मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। युवक की बहन खुशी ने थाने में रिपोर्ट दी बताया कि भाई सुबह स्वरूपगंज से कासिंद्रा जा रहा था। किवरली पुल के पास बाइक पर दो युवक ने चाकू से हमला किया और मोबाइल लूट कर भाग गए। घायल करण जैसे-तैसे टोल नाके तक गया, वहां से लोगों ने उसे ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया। जहां से घायल को उदयपुर रेफर किया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।