
PALI SIROHI ONLINE
पाली। ऑपरेशन भौकाल-02 के तहत थाना खिंवाड़ा, रानी व डीएसटी जिला पाली तथा क्यूआरटी टीम जिला पाली की संयुक्त कार्यवाही,नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस थाना खिंवाड़ा की तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ 454.760 किलोग्राम डोडा पोस्त व ईन्नोवा वाहन बरामद,बरामदा डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 68 लाख रूपये
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई. पीएस. ने बताया कि आज दिनांक 07.05. 2025 को महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेन्ज जोधपुर द्वारा जोधपुर रेन्ज में मादक पदार्थों की धरपकड़ बाबत् चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन भौकाल-2 के तहत अवैध मदाक
पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चैनसिंह महैचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निकटतम सुपरर्विजन एवं राजेश यादव उप अधीक्षक पुलिस वृताधिकारी वृत बाली जिला पाली के निर्देशन में जाकिर अली उ.नि.पु. थनाधिकारी पुलिस थाना रानी जिला पाली के नेतृत्व में एवं सोहनलाल उ.नि.पु. प्रभारी डीएसटी टीम व क्यूआरटी टीम जिला पाली मय जाब्ता तथा श्री कानाराम स.उ.नि. पुलिस थाना खिंवाड़ा मय जाब्ता द्वारा संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान एक इन्नोवा रजि. नं. एमएच 04 डीबी 2746 को दिवेर नाल सरहद साम्भरिया पुलिस थाना खिंवाड़ा पर दिवेर जिला राजसमंद की तरफ से आयी, जो संदिग्ध प्रतीत होने से उक्त वाहन को रुकवाया गया मगर वाहन चालक द्वारा नाकाबन्दी तौडकर साम्भरिया की तरफ भागने लगे, जो अन-बैलेन्स होकर साईड में पत्थरों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसे अज्ञात मुलजिमान दिवेर नाल में सुनशान जगह / रास्ते पर छोड़कर अंधेरे का भायदा उठाकर झाडियों /जंगल में ओझल हो गये। ईन्नोवा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 24 कट्टो में कुल 454. 760 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त तथा दो अन्य वाहनों की नम्बर प्लेटें मिली, जिन्हें जरिये फर्द कब्जा पुलिस में लिया गया। अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य 68 लाख रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।
गठित टीमः-
1. जाकिर अली उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानी जिला पाली
2. सोहनलाल उ.नि.पु. प्रभारी डीएसटी टीम जिला पाली।
3. कानाराम स.उ.नि. पुलिस थाना खिंवाडा जिला पाली
4. हीरालाल मुआ नं. 230 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
5. धर्मेन्द्रसिंह चालक कानि. नं. 1276 डीएसटी टीम जिला पाली।
6. मनोज कुमार कानि. नं. 331 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
7. रामप्रसाद कानि. नं. 1724 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
8 रविन्द्र कुमार कानि. नं. 1683 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
9. सुरेश टाडा कानि. नं. 1788 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
10. विकमसिंह कानि. नं. 143 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
11. राजकुमार कानि. नं. 1714 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
12. प्रकाशचन्द्र कानि. नं. 850 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
13. राजेन्द्र कुमार हैड कानि. चालक 466 क्यूआरटी टीम जिला पाली।
14. नरेशचन्द कानि. नं. 1402 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
15. रविन्द्रसिंह कानि. नं. 792 पुलिस थाना खिंवाडा जिला पाली।
16 राधेश्याम कानि. नं. 335 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली।
17. नन्दसिंह चालक कानि. नं. 1046 पुलिस थाना खिंवाड़ा जिला पाली।


