
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खानपुर व भादरडा ग्राम पंचायतों को जसवंतपुरा में शामिल करने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनीकलेक्टर, सांसद ओर मंत्री को ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज करवाई, पुनः भीनमाल में शामिल करने की मांग
तखतगढ 8 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) जालोर जिले की पंचायत समितियों ओर ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। हाल ही में जारी आदेश पंचायत/पुनर्गठन 2025/ 391/07.04.2025 के तहत भीनमाल पंचायत समिति की खानपुर ग्राम पंचायत और उसके अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव भादरडा को जसवंतपुरा पंचायत समिति में शामिल किया जा रहा है। इस निर्णय से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
सामाजिक कार्यकर्ता टीकमाराम भाटी ने बताया की एक ओर खानपुर ग्राम पंचायत का पुनर्गठन करते हुए राजस्व गांव भादरडा को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाई जिससे ग्रामीणों में ख़ुशी हैं, लेकिन वही दूसरी ओर खानपुर जो की भीनमाल से मात्र 8 किमी ओर भादरडा 6 किमी की दूरी पर होते हुए भी जसवंतपुरा पंचायत समिति में जोड़ा जा रहा हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं।
जालौर – सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलेक्ट्रर प्रदीप के गाँवडे को ज्ञापन देकर बताया की जसवंतपुरा से खानपुर की दुरी 40 किलोमीटर और भादरडा से 45 किलोमीटर है। ऐसे में यदि उन्हें जसवंतपुरा पंचायत समिति के अधीन किया गया, तो हर कार्य के लिए उन्हें अतिरिक्त समय, धन और साधनों की बर्बादी झेलनी पड़ेगी, जो जनहित में नहीं है।
प्रशासन के निर्णय के खिलाफ अब गांव में विरोध की लहर तेज हो चुकी है और आने वाले समय में यह मामला तूल पकड़ सकता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि खानपुर और भादरडा को पुनः भीनमाल पंचायत समिति में यथावत नहीं रखा गया, तो वे भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन और सड़क जाम जैसे आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौक़े पर मदनसिंह जैतावत, ओखाराम चौधरी, जितेन्द्र कुमार, गीगाराम, प्रवीण दास वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह, सुमार खान, फिरोज खान, रमेश कुमार, मादाराम व वचनाराम राणा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।





