
PALI SIROHI ONLINE
मामाजी जी मंदिर पर हुई घोड़ियों की स्थापना
बाली- उपखण्ड के केरापुरा गांव के जूना खेड़ा मामाजी मंदिर पर भोपाजी लाखा राम देवासी के सानिध्य मे मंदिर पर घोड़िया स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जूना खेड़ा मामाजी मंदिर क्षेत्र मे मामाजी का सबसे पुराना मंदिर है तथा आसपास के गावों के लोगो का आस्था का केंद्र है यहां हर वर्ष मेले और महाप्रसादी का भी आयोजन होता है भोपाजी लाखा राम देवासी सहित केरापुरा ग्रामीणों का सहयोग रहता है।
फोटो- केरापुरा गांव के जूना खेड़ा मामाजी मंदिर पर घोड़ी स्थापना करते भक्त।


