
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली उपखंड के करणवा निवासी वरिष्ठ अध्यापक अपनी शिक्षा विभाग की राजकीय सेवा में वरिष्ठ अध्यापक के पद से जेठू सिंह चौहान करणवा हुए सेवानिवृत्त
मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान व समाजसेवी देवाराम परमार ने बताया कि संस्कार से परिपूर्ण शिक्षक जेठू सिंह चौहान के नेतृत्व में या यह कहे कि उनके द्वारा पढ़ाए गए दर्जनों बच्चे आज राजकीय सेवा में अपनी सराहनीय सेवा दे रहे हैं यह बाली उपखंड के करणवा गांव व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है
सरपंच छेल सिंह चौहान ने बताया कि मैं बचपन में जेठू सिंह जी चौहान जो मेरे रिश्ते में अंकल लगते हैं मेरे माता-पिता ने हमेशा उनके संस्कारों के साथ शिक्षक जेठू सिंह जी से भी मुझे शिक्षा के साथ सामाजिक संगठन व ग्रामीण परिवेश की जानकारी उनसे सीखने का अवसर मिला मेरे लिए जेठू सिंह जी सेवानिवृत अध्यापक ही नहीं एक आदर्श है उनके सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने व समाज बंधुओ ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया








