
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई बांध पर अमृत स्टेशन योजना का तीन- चौथाई काम पूरा, शेष कार्य भी तीव्र गति से जारी
तखतगढ 19 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) रेल का पहिया देश के विकास का पहिया है। रेलवे स्टेशन विकास के रथ पर सवार देश के प्रमुख केंद्र हैं। अमृत स्टेशन योजना के फलस्वरूप यह और भी अधिक प्रभावी रूप से दिखाई दे रहा है। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था-विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं।’ भारतीय रेल ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का काम प्रारंभ किया और 2 वर्ष से भी कम की अवधि में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण भी हो चुका है और शेष पर भी तीव्र गति से काम चल रहा है। अजमेर मंडल पर भी इस योजना के अंतर्गत 15 स्टेशनों पर कार्य जारी है जिनमें कई स्टेशनों पर कार्य अंतिम चरण में है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी अजमेर के अनुसार अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत ही अजमेर मंडल के जवाई बांध स्टेशन पर 18.26 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य किया जा रहे हैं, जिन्हें 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जवाई बांध स्टेशन पर 1077 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में नई बिल्डिंग का विकास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्टेशन बिल्डिंग का स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है, कैफेटेरिया के स्लैब कास्टिंग का काम भी पूरा हो गया है। मैन बिल्डिंग का फिनिशिंग वर्क का कार्य जारी है। लगभग 1000 स्क्वायर मीटर के सर्कुलेटिंग एरिया का भी विकास किया जा रहा है जिसका अधिकांश काम पूर्ण हो गया है केवल बाउंड्री वॉल पर पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है। पार्किंग एरिया का काम भी पूर्ण कर लिया गया है । 8 बे प्लेटफार्म शेल्टर का काम भी पूर्ण कर लिया गया है। 8150 स्क्वायर मीटर की प्लेटफार्म सरफेसिंग के कार्य के अंतर्गत प्लेटफार्म एक पर 90% काम पूर्ण कर लिया गया है जबकि प्लेटफार्म दो पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के बाद कार्य पूर्ण किया जाएगा । 12 मीटर चौड़ाई का फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, फर्नीचर, आर्ट और कल्चर के कार्य, वेटिंग हॉल, शौचालय तथा द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास जैसे कार्य अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जवाई बांध स्टेशन पर किए जा रहे हैं । लगभग 400 स्क्वायर मीटर साइज का वेटिंग हॉल तैयार किया जा रहा है इसके अलावा 640 स्क्वायर मीटर एरिया की सेकंड एंट्री डेवलप की जा रही है। फुट ओवर ब्रिज कार्य के अंतर्गत प्लेटफार्म एक पर फाउंडेशन कास्ट कर दिया गया है इसके अलाव क्रॉस गार्डर लॉन्चिंग भी कर दी गई है। प्लेटफार्म दो पर कॉलम फुटिंग का काम जारी है।

चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान