PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ठाकुर जी मंदिर से गाजे बाजे के साथ पादरली चौक पहुंचे तखतगढ़ के राजा गजानंदजी
एक शाम गणपति दाताके नाम होगी विशाल भजन संध्या आयोजित
दिल्ली एवं राजस्थान के जाने-माने कलाकार एवं नृत्यकलाकार एक से बढ़कर एक देंगे प्रस्तुतियां
तखतगढ 6 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) 7 सितंबर से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव के उपलक्ष में एक दिन पूर्व शुक्रवार को ठाकुर जी मंदिर से गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से पादरली चौक पहुंचे तखतगढ़ के राजा रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गजानन जी को हनुमान मंदिर के पास विराजमान कर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई। शुक्रवार सुबह 7:00 बजे ही गजानंद जी के बोलीदाता एवं वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश कुमार पुत्र जेठाराम कुमावत एवं समस्त वार्ड वासियों के तत्वावधान एवं ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति सहित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों नगर वासियों के सानिध्य में सुबह 7:00 पादरली चौक से रवाना होकर ठाकुर जी मंदिर पहुंचेंगे जहां श्री ठाकुर जी मंदिर से तखतगढ़ के राजा गजानंद जी को पालकी में विराजमान कर उड़ते गुलाल और पुष्प डीजे साउंड की धुन पर बैंड बाजा एवं ढोल थाली की गुंजायमान के साथ गाजे बाजे से विशाल वरघोड़े के साथ मुख्य बाजार से सुथारों की गली होते हुए पादरली चौक पहुंचकर गजानंद जी को बड़े ही धूमधाम से विराजमान किया गया। बाद गजानन जी की बोलीदाता एवं समस्त नगर वासियों द्वारा महा आरती के बाद गुड की प्रसाद वितरण की गई अब रात्रि आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर दिल्ली एवं राजस्थान के जाने-माने कलाकार जगदीश वैष्णव मेवाड़, मनीष परिहार तखतगढ़ एवं झांकी नृत्य कलाकार राहुल राजस्थानी एक से बढ़कर एक “एक शाम गणपति दाताके नाम” भजनों की प्रस्तुतियां देखकर श्रोताओं को मोहित करेंगे। मंच संचालक ऋषभ नगर करेंगे
एक शाम गणपति दाताके नाम होगी विशाल भजन संध्या आयोजित
दिल्ली एवं राजस्थान के जाने-माने कलाकार एवं नृत्यकलाकार एक से बढ़कर एक देंगे प्रस्तुतियां
तखतगढ 6 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) 7 सितंबर से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव के उपलक्ष में एक दिन पूर्व शुक्रवार को ठाकुर जी मंदिर से गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से पादरली चौक पहुंचे तखतगढ़ के राजा रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गजानन जी को हनुमान मंदिर के पास विराजमान कर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई। शुक्रवार सुबह 7:00 बजे ही गजानंद जी के बोलीदाता एवं वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश कुमार पुत्र जेठाराम कुमावत एवं समस्त वार्ड वासियों के तत्वावधान एवं ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति सहित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों नगर वासियों के सानिध्य में सुबह 7:00 पादरली चौक से रवाना होकर ठाकुर जी मंदिर पहुंचेंगे जहां श्री ठाकुर जी मंदिर से तखतगढ़ के राजा गजानंद जी को पालकी में विराजमान कर उड़ते गुलाल और पुष्प डीजे साउंड की धुन पर बैंड बाजा एवं ढोल थाली की गुंजायमान के साथ गाजे बाजे से विशाल वरघोड़े के साथ मुख्य बाजार से सुथारों की गली होते हुए पादरली चौक पहुंचकर गजानंद जी को बड़े ही धूमधाम से विराजमान किया गया। बाद गजानन जी की बोलीदाता एवं समस्त नगर वासियों द्वारा महा आरती के बाद गुड की प्रसाद वितरण की गई अब रात्रि आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर दिल्ली एवं राजस्थान के जाने-माने कलाकार जगदीश वैष्णव मेवाड़, मनीष परिहार तखतगढ़ एवं झांकी नृत्य कलाकार राहुल राजस्थानी एक से बढ़कर एक “एक शाम गणपति दाताके नाम” भजनों की प्रस्तुतियां देखकर श्रोताओं को मोहित करेंगे। मंच संचालक ऋषभ नगर करेंगे