
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर की सूरसागर थाना पुलिस ने चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चाकूबाजी की घटना जोधपुर के कायलाना सर्किल कबीर नगर के पास एक होटल में हुई थी।
यहां पर 19 अप्रैल को होटल में मिलने के बहाने चेराई निवासी विक्रम भील (18) को बुलाया था। यहां पर आरोपियों ने किसी बात को लेकर रंजिश रखते हुए विक्रम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
युवती से बात करने को लेकर नाराज थे
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि युवक की किसी लड़की से बात करने से आरोपी नाराज थे। इसलिए जब मृतक अपनी बहन से मिलने के लिए जोधपुर आया तो उसे मिलने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है


