
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पेट्रोल पम्प पर खड़े ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर पास के ढाबे पर खाना खाने गया हुआ था। ऐसे में, स्टाफ के एक युवक ने कांच पर मुक्का मारकर ट्रक में दाखिल हुआ और ट्रक को पंप से दूर ले गया। कर्मचारी ने बहादुरी दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
मामला जोधपुर के जोधपुर शहर के निकटवर्ती डांगियावास बाइपास पर स्थित रिलायंस समराथल जियो पेट्रोल पंप का है। घटना बुधवार शाम 4:30 बजे की है।
फायर ऑफिसर हेमराज शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे डांगियावास इलाके में एक ट्रक में आग की सूचना मिली थी। इस पर बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांतसिंह चौहान ने तत्काल एक दमकल को मौके पर रवाना किया। इसके कुछ देर बाद आग ज्यादा होने की सूचना मिलने पर दो और दमकल बासनी से, एक-एक दमकल शास्त्री नगर और नागौरी गेट से भी मौके पर भेजी गई।
5 दमकलों ने पाया आग पर काबू
बाइपास पर फिटकासनी फांटा से करीब एक किमी आगे हुए इस घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के एक तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कराई। 5 दमकलों ने प्रारंभिक स्तर पर आग पर काबू पा लिया, लेकिन भीतर रखे सामान को निकालने और उनमें से रह-रहकर उठते धुएं की स्थिति को देखते हुए रात 9 बजे तक एक दमकल मौके पर ही तैनात रखी गई। यह ट्रक विकास रोड करियर की बताई जा रही है। हालांकि, इसमें आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


