
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में शादीशुदा महिला को अविवाहित बताकर शादी करने का मामला सामने आया है। महिला शादी के बाद सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गई। मामला बोरानाडा थाना इलाके का है।
युवक कमल किशोर निवासी नई बस्ती पाल ने बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी फूल कंवर से 12 अप्रैल 2025 को रावणा राजपूत समाज के सम्मेलन में हुई थी। वह 30 अप्रैल को घर से चली गई। घर से जाते वक्त सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई। वापस घर नहीं आने पर पता किया। तब उसके पहले से शादीशुदा होने का पता चला।
युवक ने कोर्ट के जरिए फूल कंवर पुत्री सज्जन सिंह राठौड़, किरण देवी पत्नी सज्जन सिंह राठौड़ निवासी बालाजी नगर सांगरिया और रोहित मेघवाल निवासी भाकरासनी तहसील लूणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


