PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर शहर में के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में शौच के लिए निकली महिला के साथ आरोपियों ने रेप का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर बीच-बचाव के लिए पति जेठ और ससुर के साथ भी मारपीट की। अब महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
चिल्लाने की आवाज पर परिजन आ गए
थाने में दी रिपोर्ट में प्रार्थिया ने बताया कि 19 अक्टूबर की सुबह करीब 6:30 बजे वह शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में गलत काम करने के लिए इरादे से आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास करने लगे। इस पर वह चिल्लाई तो उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पति, जेठ और ससुर दौड़ कर आए और बीच बचाव कर उन्हें छुड़वाने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। जिससे उनके पति और परिवार के लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। मामले की जांच थाना अधिकारी देवी चंद् ढाका कर रहे हैं।