PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में एक पार्टी में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ भाग गया। शव को बावड़ी हॉस्पिटल में मॉच्यूरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजन और समर्थक मॉच्यूरी के बाहर इक्ट्ठा है। पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात करवाया है।
घटना बावड़ी क्षेत्र में बुधवार रात की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों हिस्ट्रीशीटर के बीच दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में पिस्टल से गोली गलती से चली या फायर किया गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कपनटी पर लगी गोली
खेड़ापा थानाधिकारी लाखाराम ने बताया थाना क्षेत्र के बावड़ी कस्बे के एक मकान में बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर गेमाराम जाट और सुखराम जाट अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान सुखराम जाट ने अपनी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली सीधे गेमाराम जाट की कनपटी में जाकर लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों हिस्ट्रीशीटर के बीच दुश्मनी नहीं होने की बात सामने आई है। ऐसे में झगड़ा किस बात पर हुआ और गोली क्यों मारी, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस जाप्ता तैनात
घटना के बाद पुलिस ने शव को बावड़ी हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया गया था। आज सुबह परिजन और ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भोपालगढ़ व जोधपुर से पुलिस जाप्ता मौके पर बुलाया गया है।