
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में गुमशुदगी के शुक्रवार को पांच मामले सामने आए। इसमें पार्लर जाने का बोलकर निकली महिला घर पर नहीं लौटी, जबकि उम्मेद हॉस्पिटल में जांच के लिए आई महिला बाथरूम जाने का बोलकर निकल गई जो अभी तक वापस नहीं लोटी।
पहला मामला मंडोर थाने में एक व्यक्ति ने दर्ज करवाया बताया कि उनकी पत्नी बिना बताए घर से निकल गई जो अभी तक वापस नहीं लौटी है।
दूसरा मामला मथानिया थाने में दर्ज हुआ। जिसमें एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी घर से परीक्षा देने का बोलकर निकली थी और इसके बाद वापस भी नहीं लौटी।
खांडा फलसा थाने में एक युवक ने रिपोर्ट दी। बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब होने पर वह अपनी पत्नी के साथ उमेद हॉस्पिटल में डॉक्टर को चेक करवाने के लिए आए थे। यहां अस्पताल परिसर में उनकी पत्नी बाथरूम करने का बोलकर निकल गई जो अभी तक वापस नहीं लौटी।
चौथा मामला वेस्ट जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में सामने आया। यहां पर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी। बताया कि उनकी पत्नी बेटे को लेकर पार्लर जाने का बोलकर निकली लेकिन वापस घर पर नहीं लौटी।
वहीं कुड़ी थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि गंगा विहार कुड़ी हाउसिंग बोर्ड से उनकी पत्नी बिना बताए घर से निकल गई, जिनका कोई पता नहीं चल सका है।