
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पांच बत्ती साउंड, लाइट और टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पुखराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट थाना अधिकारी सुरेश चौधरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि रातानाडा स्थित सांसी कॉलोनी सहित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से डीजे, लाइट डेकोरेशन और टेंट व्यवसाय से जुड़े वैध संचालकों पर अनियमित व कठोर पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
समाजसेवी अजय सिंह सांसी ने बताया- संगठन से जुड़े सभी संचालक नियमानुसार काम कर रहे हैं। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाए, किंतु नियमों का पालन करने वालों के साथ कठोरता न बरती जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि एसोसिएशन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। परंतु पिछले कुछ समय से डीजे वाहनों को बिना कारण रोका जा रहा है, चालान काटे जा रहे हैं और कई बार उपकरण भी जब्त किए जा रहे हैं, जबकि सभी वैध दस्तावेज एवं अनुमति-पत्र मौजूद होते हैं।
थानाधिकारी ने समाधान का दिया आश्वासन
थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और यदि किसी प्रकार की समस्या है तो उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत की जाएगी और उचित समाधान निकाला जाएगा, ताकि एक सुव्यवस्थित प्रणाली कायम रह सके।
अध्यक्ष पुखराज ने कहा-हम सदैव प्रशासन के साथ हैं। हमारा उद्देश्य समाज की सेवा करना है, अव्यवस्था फैलाना नहीं। हम नियमों के दायरे में रहकर कार्य करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न डीजे संचालक, ध्वनि सेवा प्रदाता एवं टेंट व्यवसायी उपस्थित रहे।


