
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर।जोधपुर के लूणी पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल सुनील खिलेरी की बजरी माफिया द्वारा डंपर से कुचलने से हुई मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जोधपुर पश्चिम जिला पुलिस डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने लूणी क्षेत्र में बजरी माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा।
पुलिस एरिया डोमिनेशन के तहत सक्रिय अपराधियों एवं अवैध बजरी खनन में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ की कार्रवाई की। लूणी क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायतों में पुलिस की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके लिए 25 अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। सर्च ऑपरेशन में 8 एडीसीपी, 4 एसीपी, 13 सर्किल इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के अलावा 175 का जाब्ता लगाया गया।
100 से अधिक स्थानों पर दी दबिश
पुलिस ने 100 से अधिक स्थानों पर दबिशें दी गई। एरिया डोमिनेशन के दौरान कुल 6 केस दर्ज किये गए। एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 1.5 किलोग्राम अवैध अफिम का दूध एवं एक स्कोर्पियो गाड़ी बरामद की गई। 2 केस आबकारी अधिनियम के तहत, 3 केस एमएमआरडी के तहत दर्ज किये गए।
आज की कार्रवाई में कुल 4200 टन अवैध बजरी खनन का स्टॉक जब्त किया गया। कुल 78 वाहन जब्त किये गये जिसमें 46 डम्पर, 1 ट्रक, 8 जेसीबी, 02 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 2 स्कोर्पियो, 5 बोलेरो, 1 पिकअप, 2 कैम्पर, 1 क्रेटा, 1 स्विफ्ट, 1 ऑल्टो, 8 मोटरसाइकिल जब्त की गई।
27 बदमाशों को किया गिरफ्तार एरिया डोमिनेशन के दौरान 8 स्थायी वारंटीं, 2 गिरफ्तारी वारंटियों, 1 एमएमआरडी एक्ट में वांछित को गिरफ्तार किया गया। 13 व्यक्तियों के विरूद्ध 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार यातायात पुलिस द्वारा तीन दिनों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 30 डम्पर जब्त किये गये एवं 17 डंपरों का चालान किया गया।
डंपर से कुचलने के दो दिन बाद हुई थी सुनील की मौत गौरतलब है कि 25 मई को बजरी माफिया ने ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल को डंपर से कुचल दिया था। पेट और पैर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी थी। गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल की 2 दिन इलाज के बाद 27 मई को मौत हो गई।
चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में लूणी पुलिस ने 26 मई को खेजड़ली कला निवासी हापुराम पुत्र भैराराम बिश्नोई, रविन्द्र बिश्नोई (18) पुत्र शिवलाल बिश्नोई, सागर सैन (24) पुत्र सुरजाराम सैन, सारण नगर नादड़ा कला निवासी महेन्द्र बिश्नोई (27) पुत्र सुखदेव बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। वहां से तीन दिन की रिमांड मिली थी।
हापुराम का भाई और जेसीबी मालिक शिवजी, डंपर ड्राइवर राणाराम और एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और 1240 टन बजरी का अवैध स्टॉक भी जब्त किया था।