PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में बजरी के एक डंपर ने बनाड़ थाना पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पुलिस की गाड़ी में सवार बनाड़ थाने का जवान राजेंद्र घायल हो गया है। जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर फरार हो गया। जिसे माता का थान पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया है।
बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि गुरुवार सुबह थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान थाने के जाब्ते ने नाकाबंदी पॉइंट पर एक डंपर को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने डंपर नाकाबंदी तोड़ भगा दिया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो डंपर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। डंपर को माता का थान पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। इस हादसे में थाने के एक जवान को चोट आई है। इस संबंध में थाना पुलिस क्षरा मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।