
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाने में एक व्यक्ति ने कोर्ट के जरिए धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। बताया कि शादी के 3 साल बाद पत्नी घर से सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए साथ में लेकर चली गई। बाद में किसी दूसरे युवक के साथ रहने लग गई। इसको लेकर रिपोर्ट दी गई है।
दवाई लेने निकली थी, लौटी ही नहीं
थाने में विशनाराम मेघवाल ने बताया कि उसकी शिवानी के साथ 16 जून 2021 को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में शादी हुई थी। शादी के बाद उनके एक बेटी भी हुई। आरोप है की शादी के करीब 3 साल बाद शिवानी अपने घर से बेटी को पावटा अस्पताल जाकर दवाई लाने का बोलकर निकली जो आज तक वापस नहीं लौटी। इस दौरान वह बेंगलुरु में था इस पर अपने भाई को भेज कर बना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
किसी और के साथ रहने लगी
बाद में घर में तलाशी लेने के दौरान अलमारी से सोने चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नगद गायब मिले। वहीं आसपास की जगह पर पता करने पर सामने आया कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ रहने लग गई है और उसी के कहने पर उसने घर से जेवरात और नगद रुपए चुरा दिए। इसकी रिपोर्ट बनाड़ थाने में देने के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया।


